
उन्होंने सरकार से अपील की कि उनकी स्कूटी ढूंढ कर उनके हवाले की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि थाने में खड़ी कोई वस्तु नहीं सुरक्षित है तो बाहर क्या सुरक्षित होगा।थाना सदर के एसएचओ अमनदीप सिंह ने बताया कि उनके ध्यान में मामला लाया गया था। उनकी तरफ से जांच की जा रही क्योंकि इससे पहले भी एक दो बार स्कूटरी कोई भ्रम में ले गया था जो वापस आ गई। उन की तरफ से इस की जांच की जा रही है।