पुलिस थाने में खड़ी वस्तु नहीं सुरक्षित है तो बाहर क्या होगी ! जानिए पूरा मामला

फरीदकोट ( विपन मितल ):-सदर थाना परिसर से एक एक्टिवा चोरी हो गई। गुरमीत सिंह और उसके साथी रणधीर सिंह ने बताया कि वह गांव के किसी मसले में सदर थाने के साथ वूमेन सेल में आया था। उसने अपनी स्कूटी सदर थाने के पार्किंग में खड़ी की थी। जब वह वापस आया तो उसने देखा कि उसकी स्कूटी वहां नहीं थी। उसने थाने के एसएचओ को अपनी बात बताई तो उन्होंने कहा कि कोई गलती के साथ चाभी लगा कर ले गया होगा। जब हमने कहा कि यहां के कैमरे चेक किए जाएं, तो उन्होंने बहाना लगा दिया। फिलहाल कल की घटना हुई है आज तक कोई सीसीटीवी कैमरा या कोई ओर कार्यवाही नहीं की गई।



उन्होंने सरकार से अपील की कि उनकी स्कूटी ढूंढ कर उनके हवाले की जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि थाने में खड़ी कोई वस्तु नहीं सुरक्षित है तो बाहर क्या सुरक्षित होगा।थाना सदर के एसएचओ अमनदीप सिंह ने बताया कि उनके ध्यान में मामला लाया गया था। उनकी तरफ से जांच की जा रही क्योंकि इससे पहले भी एक दो बार स्कूटरी कोई भ्रम में ले गया था जो वापस आ गई। उन की तरफ से इस की जांच की जा रही है।

Post a Comment