एक्टिवा सवार नशेड़ी लुटेरों ने युवती का दिन-दिहाड़े छीना मोबाइल फोन, हाथापाई के बाद हुए फरार...

 

जालंधर - लाडोवाली रोड सहगल कालोनी में एक्टिवा पर सवार दो लुटेरे युवती का फोन छीन कर फरार हो गए। हालांकि युवती की लुटेरों के साथ हाथापाई भी हुई लेकिन लुटेरे लूट की वारदात को अंजाम देने में कामयाब रहे।  पीड़ित युवती सिमरन ने बताया कि वह लाडोवाली रोड़ पर जेके क्लीनिक पर रिसेप्शनिस्ट का काम करती है। वह खाना खाने के लिए क्लीनिक से निकली तो रास्ते में 2 एक्टिवा सवार लुटेरों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। लुटेरे नशे की हालत में धुत थे। उनसे खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। मोबाइल छीनने के दौरान उसकी लुटेरों के साथ हाथापाई भी हुई। लेकिन लड़के होने के कारण बल का प्रयोग कर लुटेरे मोबाइल छीनने में कामयाब हुए और एक्टिवा तेज रफ्तार कर वहां से फरार हो गए।  एक्टिवा सवार लुटेरों की एक्टिवा पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी।जिसकी शिकायत सिमरन ने पुलिस को दे दी है। वहीं वारदात की शिकायत मिलने पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज चैक कर मामले की जांच करने में जुट गई है।


  

Post a Comment