35 साल पार्टी की सेवा कर मनजीत सिंह टीटू ने शिरोमणी अकाली दल पार्टी को दिया इस्तीफा..

 जालंधर(विनोद बिंटा)- जालंधर से एक बड़ी खबर आ रही है कि शिरोमणी अकाली के सीनियर नेता सरदार मनजीत सिहं टीटू ने पार्टी को इस्तीफा दे दिया है।इस बारे सरदार मनजीत सिहं टीटू से बात की गई तो उन्होंने बताया किलंबे समय से पार्टी ने कुछ ऐसे बदलाव आए जिस कारणउनका पार्टी में दम घुटने लगा। उन्होंने और उसके परिवार ने 35 साल से शिरोमणी अकाली दल पार्टी की सेवा की है और वह पार्टी में कई ओहदों पर रहकर पार्टी की सेवा की है। वार्ड नंबर 44 से उन्होंने नगर निगम चुनाव लड़ा।जिसमें वह विजेता भी रहे है। मनजीत सिंह टीटू ने शिरोमणी अकाली दल पार्टी के प्रधान सुखबीर सिंह बादल को इस्तीफा भेज दिया है









Post a Comment