जालंधर : खड़ी कार में लगी भयानक आग, पढ़ें...

 जालंधर- शहर में खड़ी कार में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई है। जानकारी के अनुसार 66 फुटी रोड पर ओवर हीट के कारण कार में आग लग गई। कार चालक ने बताया कि पहले कार में ओवर हीट का साइन आ रहा था। उसने देखा की गैरेज खुला हुआ है, इसके चलते उसने 66 फुटी  रोड पर ही स्थित गैरेज के बाहर कार को खड़ी करके आया था। उसके तुरन्त  बाद ही कार में आग लग गई। गनीमत रही कि कार चालक समय पर बाहर आ गया था। अगर कार चालक समय पर बाहर नहीं आता तो शायद बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। कार चालक बताया कि वह समय पर बाहर गया जिस कारण उसकी जान बच गई।




Post a Comment