सुभाष गोरिया के समर्थकों ने काला सिंघा रोड पर धरना, सरकार व प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी...

 

एसीपी वेस्ट ने 18 दिसंबर तक दिया दोषियों को काबू करने का आश्वासन..

जालंधर- कट्टरहिन्दू नेता समाज सेवी सुभाष गोरिया उनकी बेटी एडवोकेट जसलीन गोरिया मैनेजर पंकज मैंगी भाई बलबीर गोरिया को मिल रही जान से मारने की धमकिया को लेकर प्रशासन व पुलिस गंभीर नही दिख रही जिससे गुस्साए लोगों ने आज काला संघा रॉड को जाम कर सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की और 12 बजे से लेकर ढाई बजे तक धरना लगाई रखा।धरने में सैंकड़े महिलाए और पुलिस सुभाष गोरिया के समर्थन में नारे लगा रहे थे और दोषियों को काबू करने की मांग कर रहे थे।मौके पर जालंधर वेस्ट के ए सी पी भूपिंदर सिंह और थाना भार्गव कैंप के इंचार्ज रविन्द्र कुमार गौरी, थाना 5 के प्रभारी परविंदर सिंह थिंद अपनी भारी पुलिस पार्टी के साथ पहुंच गए और धरने में हिन्दू नेता सुभाष गोरिया ने कहा कि मेरे परिवार और मेरे समर्थको के लगातार विदेशी नंबरो से जान से मारने की धमकिया मिल रही है।पर पुलिस प्रशासन मुग्दर्श बना हुआ है गोरिया ने कहा कि धमकिया मिलने की खबर मैने पुलिस कमिश्नर ए डी सी पी 2,थाना प्रभारी को दी उसके बाबजूद भी धमकिया देने वाला धमकिया खुलेआम बिना किसे डर ख़ौफ़ दे रहा है।ए सी पी वेस्ट भूपिंदर सिंह द्वारा प्रदर्शन कार्यो को समझाया और उन्हें 18 दिसंबर तक का समय दे दिया और कहा कि 18 दिसंबर तक धमकिया देने वाले पुलिस की गिरफ्तारी में होंगे प्रदर्शनकार्यो ने धरना ना उठाने को लेकर नारेबाज़ी शुरू कर दी गई।पुलिस के समझाने पर सुभाष गोरिया के समर्थकों ने धरना उठा लिया जब धरना उठ गया तो थोड़े समय बाद सुभाष गोरिया के भाई बलबीर गोरिया को फिर जान से मारने की धमकी मिल गई।जिसकी सूचना मौके पर ही थाना भार्गव कैंप के प्रभारी रविन्द्र कुमार को लिखती शिकायत दी गई।सुभाष गोरिया ने कहा कि आज काला संघा रॉड पर अपनी मांगों को लेकर धरना दिया गया था।धरना लगाने से पहले 7 दिसंबर की रात को जान से मारने की धमकी मेरे भाई बलबीर गोरिया को मिली जिसकी शिकायत थाना भार्गव कैंप में दर्ज करवाई गई।आज जब धरना खत्म हो गया तो उसके बाद फिर मेरे भाई को उसी नंबर से जान से मारने की धमकी मिली धमकी देने वाले ने यही बात कह दी तो सरकार तो हमारी है अगर इसके खिलाफ तुमने धरना लगाया तो तेरा हस्ताक्षर बुरा होगा। इस अवसर पर शिव सेना नेता इशांत शर्मा, शिव सेना नेता सुनील बंटी, प्रीति भगत, नीरू कल्याण, खरैती लाल, पंकज मैंगी, अमित ठाकुर,अशोक भरद्वाज, दीपक धवन, राजीव वर्मा, बलबिद सोढ़ी, मंजीत सोढ़ी, कांता, साई बूटा राम सदिकी, गुरमेज कौर, मिना हंस, टिंकू भगत, सरोज शर्मा, नीलम मल्होत्रा, आशा डोगरा, परमजित कौर, कृष्णा, मिंक़ा प्रधान, सुमन, चंचल, दीपक शर्मा, विनोद कुमार के इलावा सैंकड़े लोग धरना प्रदर्शन में मैजूद थे। मेरे परिवार व संगठन के किसी भी सदस्य का नुकसान होता है तो उसकी सीधी जिम्मेदारी पुलिस कमिश्नर और ए सी पी की होगी। कट्टरहिन्दू नेता समाज सेवी सुभाष गोरिया ने दो टूक में कहि दिया कि अगर मेरे परिवार जा किसी भी संगठन के सदस्य का नुकसान होता है तो उसकी सीधी जिम्मेदारी पुलिस कमिश्नर और हल्का एसीपी की होगी।क्योंकि लगातार 15 दिन बीत जाने के बाद भी धमकिया देने वाला अपनी हरकतों से बाज़ नही आ रहा आज धरना समाप्त होने के बाद उसी विदेशी नंबर से फिर मेरे भाई बलबीर गोरिया को जान से मारने की धमकिया मिल गई।उससे पहले मुझे और मेरी बेटी एडवोकेट जसलीन, बेटा हर्षित गोरिया, ऑफिस इंचार्ज पंकज मैंगी को भी धमकी मिल चुकी है। प्रशासन गंभीर नही है गोरिया ने कहा कि पुलिस ने मेरी सुरक्षा के लिए एक पुलिसकर्मी मेरे परिवार की सुरक्षा के लिए लगाया है।मेरे घर के बाहर मिट्टी की बोरियो भरकर लगा दिए गए है जो मेरी और मेरे परिवार की सुरक्षा कर रहे है गोरिया ने कहा कि बीती रात नकोदर में एक कपड़ा वपारी का गोलिया मारकर कत्ल कर दिया गया है अब पुलिस जालंधर में किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है।





Post a Comment