भार्गव कैंप का सीनियर कांग्रेस नेता अपने साथियों सहित आप में हुआ शामिल, पढें..

 जालंधर(विनोद बिंटा)- वैस्ट हलके में लगातार पार्टियों के नेताओं की दूसरी पार्टियों में जाने की होड़ लगी हुई है। वही आज भार्गव कैंप का सीनियर कांग्रेस नेता रजनीश चाचा अपने साथियों सहित आप आदमी पार्टी में शामिल हो गया।


विधायक शीतल अंगुराल ने पार्टी के निशान का सिरोपा पहना कर उनका स्वागत किया। रजनीश चाचा के साथी सुरिंदर सोनी, मोहित मोनू, सुनील छीला, विजय मिंटू, जॉनी भगत, सुरेश कुमार, सौरव, प्यारा, गगन, गौतम, विक्की भगत, सोमनाथ, विनोद कुमार भी आप में शामिल हुए। इस मौके पर विधायक शीतल अंगुराल के भाई राजन अंगुराल, आप नेता विनीत धीर, आप नेता सौरव सेठ, आप नेता राकेश काला प्रधान, आप नेता कमल चौधरी व अन्य शामिल थे।



Post a Comment