सीबीआई ने आईपीएस कुलदीप चहल को जारी किया नोटिस.....

 जालंधर- चंडीगढ़ के एसएसपी रहे आईपीएस कुलदीप सिंह चहल पर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे आईपीएस कुलदीप चहल की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। जानकारी के अनुसार सीबीआई द्वारा आईपीएस कुलदीप चहल को नोटिस भेजा गया है। नोटिस भेज उन्हें जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है। आईपीएस कुलदीप चहल इस समय जालंधर में कमिश्नर की पोस्ट पर तैनात हैं। 14 दिसंबर को पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने सीएम भगवंत मान को एक पत्र लिखा था। इसमें उन्होंने आईपीएस के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज की थी। गौर हो कि बीते 12 दिसंबर को चंडीगढ़ प्रशासन ने एक आर्डर जारी करते हुए कुलदीप सिंह चहल को चंडीगढ़ एसएसपी पद से हटा दिया था। कुलदीप सिंह चहल इस पद पर अभी अपना 3 साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए थे। मगर चंडीगढ़ प्रशासन ने उन्हें समय से पहले पंजाब कैडर वापिस भेज दिया। इस पूरी प्रक्रिया ने कई तरह के सवाल भी खड़े कर दिए थे कि आखिर अचानक ऐसा क्यों किया गया? हालांकि, बाद में पंजाब गवर्नर एवं यूटी के प्रशासक बीएल पुरोहित ने इसका जवाब दे दिया था। बता  दें कि कुलदीप चहल आईपीएस बनने से पहले चंडीगढ़ पुलिस में एएसआई हुआ करते थे। लेकिन उनकी लगन और में मेहनत ने उन्हें इस काबिल बना दिया कि वह उसी चंडीगढ़ पुलिस में एसएसपी बनकर पोस्टेड हुए। चहल हरियाणा के जींद जिले के रहने वाले हैं। हाल ही में पंजाब सरकार ने कुलदीप को डीआईजी पद पर प्रोमोट किया था




Post a Comment