2 ट्रेलरों की भीष्ण टक्कर, 3 की मौत...

 नई दिल्ली- राजस्थान के बाड़मेर जिले में सोमवार सुबह करीब 4 बजे एक भीषण सड़क हादसे में 3 लोग जिंदा जल गए। एक युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जानकारी के अनुसार 2 ट्रेलर राष्ट्रीय मार्ग से बीकानेर से सांचौर जा रहे थे। इसी दौरान हाईवे पर आमने-सामने टकरा गए। टक्कर लगने के बाद डीजल टैंक फटने से दोनों ट्रेलर में भीषण आग लग गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेलर में बैठे लोगों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिला। दोनों वाहनों में ड्राइवर समेत 4 लोग सवार थे।


जिनमें से 3 लोग जिंदा जल गए, जबकि एक युवक का उपचार अस्पताल में चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रेलर के अंदर से चीखने चिल्लाने की आवाज आ रही थीं। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि किसी भी तरह का राहत कार्य उन पर कोई असर नहीं कर रहा था। दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंची तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था।

Post a Comment