झील में मिले 2 लापता छात्रों के शव, पढ़ें...

 नई दिल्ली- अमेरिका के इंडियाना की एक झील में तैरने के दौरान लापता हुए 2 भारतीय छात्रों के शव बरामद कर लिए गए हैं। जानकारी के अनुसार सिद्धांत शाह (19) और आर्यन वैद्य (20) गत 15 अप्रैल को अपने मित्रों के एक समूह के साथ इंडियानापोलिस शहर से लगभग 64 मील दक्षिण-पश्चिम में स्थित मोनरो झील में तैरने गए थे, लेकिन वे बाहर नहीं आए।


दोनों इंडियाना विश्वविद्यालय के ‘केली स्कूल ऑफ बिजनेस’ के छात्र थे। वे 15 अप्रैल से लापता थे। अधिकारियों ने बताया कि तलाश अभियान मौसम संबंधी खराब परिस्थितियों के कारण बाधित हुआ, लेकिन दोनों के शव बरामद कर लिया गया है। 

Post a Comment