अबोहर--बल्लूआना विधानसभा क्षेत्र के गांव गद्दाडोब में आज एक किसान के गेंहू के खेत में आग लगने से 6 किले फसल जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार गद्दाडोब के किसान लवप्रीत पुत्र अवतार सिंह कुलदीप सिंह, हरजीत सिंह, के गेहू की फसल मे आज अचानक आग लग गई। जिससे लवप्रीत की 6 किले गेंहू की फसल धू धू कर जल गई।
आसपास के किसानों ने खुद भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया और दमकल विभाग को सूचना दी जिस पर दमकल विभाग की गाड़ी लेट पहुंची। उन्होंने गांव के सहयोग से आग पर काबू पाया। उन्होंने पंजाब सरकार से मुआवजे की मांग की है। दमकल विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि यह खेत गांव के लिंक रोड पर स्थित है जहां पर गेहूं में आग लगी है और करीब 6 एकड़ गेहूं जलकर राख हो गई उन्होंने बताया कि ग्राम वासियों के सहयोग से समय पर आग पर काबू लिया।