शिमला- हिमाचल के प्रतिष्ठ संस्थान आईजीएमसी के न्यू ओपीडी भवन की सबसे ऊपर मंजिल पर वीरवार सुबह 8:15 पर कैंटीन में आग भड़क गई, जिससे आईजीएमसी में भर्ती सैंकड़ों मरीजों के बीच अफरा-तफरी मच गई। आग की इस घटना में 2 सिलैंडर फट गए और कैंटीन व डॉक्टरों के 6 कमरे जलकर राख हुए हैं। आग लगने का कारण प्राथमिक जांच में गैस लीक होना बताया जा रहा है। सुबह के समय जब कर्मचारी कैंटीन में पहुंचा तो उसने सबसे पहले गैस को ऑन करना चाह, तभी गैस ऑन करते ही एकदम से जोरदार धमाका हुआ।
तभी कर्मचारी सहित अन्य लोग कैंटीन से बाहर भाग गए। उसी समय 2 सिलैंडर फट गए और आग पूरे कैंटीन में फैल गई। कर्मचारी ने तुरंत आग की सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग व आईजीएमसी के सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत आग पर काबू पाया। इस दौरान आग बुझाते 2 सुरक्षा कर्मियों के हाथ जल गए हैं। गनीमत रही कि किसी को जानी नुकसान नहीं हुआ है।
कैंटीन में लगी आग से 50 से 60 लाख का नुक्सान आंका गया है। आग से कैंटीन में रखे 2 सिलैंडर सुरक्षित बचा लिए गए हैं। इस भवन के एटिक पर लकड़ी से बना फर्नीचर था। इससे भी आग ज्यादा फैल गई। इस घटना को लेकर विभाग व प्रशासन द्वारा गंभीरता से जांच की जा रही है।

