<b></b><b> अमृतसर- </b> बटाला रोड से एक बड़ी खबर सामने आई है।  नन्दा कॉलोनी में घर मे रखे नीट कपड़े के स्टोर में भनायक आग लग गई। इस दौरान सब कुछ जल कर खाक को गया। घर के मालिक अशेय लाल ने बताया कि घर में आग लगने के कारण 20 से 30 लाख के करीब का नुकसान हुआ है।