डीजीपी ने सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने के दिए निर्देश..

जालंधर- पंजाब पुलिस ने राज्यभर में शहरी क्षेत्रों में चैकिंग अभियान चलाया जिसके तहत शहरों में आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनों की चैकिंग की गई। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव के निर्देशों पर इस चैकिंग अभियान में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया और उन्होंने पुलिस जवानों को कानून व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। पंजाब पुलिस द्वारा समय-समय पर राज्य में विशेष चैकिंग आप्रेशन चलाए जा रहे हैं जिसका उद्देश्य जनता के मनों में सुरक्षा की भावना को पैदा करना है। डीजीपी गौरव यादव ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी तरह से मुस्तैद रहें और साथ ही अपने इलाकों में जमीनी स्तर पर चैकिंग अभियान चलाएं।


पंजाब पुलिस द्वारा शहरी क्षेत्रों में वाहनों की चैकिंग की गई और साथ ही शहरों में प्रवेश करने वाले मार्गों में विशेष तौर पर नाके लगाए गए। डीजीपी गौरव यादव को शाम को अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की पुलिस रिपोर्टें भी भेजीं। पंजाब पुलिस ने जालंधर लोकसभा सीट के 10 मई को होने वाले उपचुनाव को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। उपचुनाव के दौरान पंजाब पुलिस के साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों की कम्पनियां भी तैनात रहेंगी। जालंधर उपचुनाव को देखते हुए पूरे पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाया गया है

Post a Comment