अमृतसर - टपाई रोड पुतानपुरा इलाके में एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा सुरजीत सिंह नामक व्यक्ति पर हमला कर गोलियां चलाई गई हैं। सुरजीत सिंह, जोकि रिकवरी का काम करता था, पर गोलियां चली हैं। हमले के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है, लेकिन आरोपी मौके से फरार बताया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही थाना कोटखालसा की पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है तथा घटना की बारीकी से जांच कर रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है ताकि हमलावर का पता लगाया जा सके। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है
