अंतरराष्ट्रीय नशा तस्कर गैंग के 5 आरोपी गिरफ्तार...

गुरदासपुर- पुलिस ने नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी के एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस नेटवर्क के तार आतंकवादियों से जुड़े हुए हैं। 12 मई को शुरू हुई इस कार्रवाई में कुल 5 आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी डीआईजी नरेंद्र भार्गव और एसएसपी हरीश दयामा ने दी। आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ साजन, दलजीत सिंह, राहुल, निखिल कुमार, नीरज जसवाल उर्फ रोमी बताए जा रहे हैं। इनके कब्जे से 40,65,150 ड्रग मनी, 1 ग्लॉक, 2 मैगजीन और 8 कार्ट्रिज, 1 पिस्टल 32 बोर, 15 ग्राम हेरोइन, स्विफ्ट डिजायर कार और 1 मोटरसाइकिल सप्लेंडर बरामद किया गया।


Post a Comment