अबोहर- अबोहर-किल्लियांवाली बाईपास पर हुए कार व मोटरसाइकिल की टक्कर में 2 महिलाओं सहित 3 लोग घायल हो गए। जिनमें से एक युवक व उसके सालेहार की उपचार के दौरान श्रीगंगानगर में मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल महिला की दोनों टांगे टूट गई। पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। जानकारी के अनुसार नई तरसेम पुत्र मूलचंद गत दोपहर करीब 12 बजे अपनी सालेहार करीब 35 वर्षीय रजनी पत्नी दीपक कुमार वासी चूहडीवाला धन्ना को आर्य नगर निवासी अपनी बुआ सास अंगूरी देवी के साथ मोटरसाइकिल पर चूहडीवाला धन्ना छोड़ने के लिए जा रहा था।
जब वह किल्लियांवाली बाईपास पर पहुंचे तो एक तेज रफ्तार कार चालक ने लापरवाही से उनके मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। आसपास के लोगों द्वारा उन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में पहुंचाया गया। हादसे में अंगूरी देवी की दोनों टांगे टूट गई, जबकि तरसेम व रजनी की हालात को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रैफर कर दिया। जहां से परिजन उन्हें उपचार के लिए श्रीगंगानगर ले गए। जहां उपचार के दौरान तरसेम और रजनी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक तरसेम के एक लड़का और 2 लड़कियां हैं, जबकि मृतका रजनी के 2 लड़के है।
