जालंधर : आज इन इलाकों में बिजली रहेगी बंद...

जालंधर- 66 केवी बशीरपुरा से चलते 11 केवी फीडर की मरम्मत 9 जून को की जाएगी। इसको लेकर शहर के कई इलाकों में 2 से 3 घंटे बिजली बंद रहेगी। इस दौरान गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू, सूर्या एनक्लेव, महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू, बशीर पुरा, कमल विहार, नीति श्री फ्लैट, रॉयल एनक्लेव, काजी मंडी, संतोषी नगर और न्यू कमल विहार में दोपहर 12 से 2:30 बजे तक बिजली बंद रहेगी


Post a Comment