कबाड़ की दुकान की आड़ में ड्राइवरों से खरीदता था लोहे का सामान, 38 क्विंटल लोहे का सामान बरामद..

जालंधर- देहात थाना गोराया की पुलिस ने चोरी किए हुए लोहे के एंगल और सरिया बरामद किया है।डीएसपी जगदीश राज ने बताया सब इंस्पैक्टर बलबीर चंद ने पुलिस पार्टी सहित बस अड्डा चचराडी में मौजूद थे, उन्हें गुप्त सूचना मिली ज्ञान चंद पुत्र जीत राम निवासी जमालपुरा फगवाड़ा जिसकी चचराड़ी गांव के निकट दुकान है जो कबाड़ की आड़ में मंडी गोबिंदगढ़ से लोहे का सरिया, सबला और लोहे का सामान लेकर आता है। ड्राइवरोँ के साथ मिलकर लोहे का सामान चोरी उतारता है। गांव के ओहदेदारों को पुलिस टीम साथ लेकर उसकी दुकान पर पहुंचे और 38 क्विंटल लोहे का सरिया व अन्य सामान बरामद किया। आरोपी इस सामान का कोई भी बिल नही दिखा सका। कबाड़िया ज्ञान चंद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वह जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा।



Post a Comment