जलंधर (vinod/binta) वेस्ट डिवीज़न में डिवीज़न में चोरों का साम्राज्य क़ायम है जो दिनदहाड़े चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं
चोरों ने तीन वारदातों को अंजाम देते हुए एक घर से लाखों रुपये के सोने के गहने और नक़दी चुराकर ले गए हैं
इन चोरी की वारदातों की सूचना पाते ही थाना पुलिस मौक़े पर पहुँच कर जांच मे जुट गई राज कुमार पुत्र गोपाल दास निवासी दिलबाग नगर ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ 11 बजे के क़रीब हॉस्पिटल दवाई लेने के लिए दिया था जब वे 4 बजे के क़रीब घर वापस आयी तो उन्होंने देखा कि घर के अंदर अलमारी के ताले खुले पड़े हैं और उसमें से सोने के गहने और 40-50 हज़ार रुपये नक़दी चोरी करके लेंगे राजकुमार के अनुसार उसके घर से एक सोने के टॉप्स की जोड़ी दो सोने की चूड़ियां तीन घड़ीऐ तीन चाँदी के सिक्के और अन्य सामान चोरी हो गया राजकुमार के अनुसार चोर उसके घर से 7 तोले सोने के गहने चोरी करके ले गए हैं थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस मौक़े पर पहुंचकर CCTV कैमरे की जाँच कर रही थी इसी तरह काला सिंह रोड पर दिनदहाड़े चोर और सफ़ेद रंग की एक्टिवा p b 08 9784 चोरी करके ले गए इस बारे थाना पाँच की पुलिस को सूचित कर दिया गया है इसी तरह कपूरथला रोड एच डी F सी बैंक के बाहर से दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी हो गया इस बारे थाना 5 पुलिस को सूचित किया गया है वेस्ट हल्के का इतना बुरा हाल है कि चोरों ने यहाँ पर अपना साम्राज्य क़ायम कर कर रखा है इसी तरह गत दिवस शहनाई पैलेस रोड पर 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला के कानों की बालियां लुटेरों ने छीन ली अभी पुलिस इस मामले को हल भी नहीं कर पाई इलाक़े में चोरों ने फिर अलग अलग तीन स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम दे दिया