जालंधर(विनोद बिंटा)- कमिश्नरेट सीआईए-2 स्टाफ की पुलिस ने भारी मात्रा नशीले पदार्थों सहित 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान प्रभजीत सिंह उर्फ प्रभ पुत्र कुलवंत सिंह निवासी नारंग तहसील बाबा बकाला जंडियाला गुरु अमृतसर, अवतार सिहं उर्फ काला पुत्र सुरिंदर सिंह निवासी पिंड मलिया कलां अमृतसर के तौर पर बताई गई है। थाना इंचार्ज इंद्रजीत सिंह ने बताया कि रेलवे रोड गुरु नानकपुरा पुलिस टीम मौजूद थी। मोटरसाइकिल PB-02 BN- 0449 पर सवार 2 युवक फाटक वाली साईड की और से दिखाई दिए। जब उन्होंने पुलिस टीम को देखा तो वह घबरा गए। शक पड़ने पर उन्हे काबू किया। जिन्होंने अपनी पहचान प्रभजीत और अवतार सिहं के तौर पर बताई। जब इनकी तलाशी ली तो इनके कब्जे से 255 ग्राम हैरोइन बरामद की गई। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
इसी तरह सीआईए स्टाफ के इंचार्ज अशोक कुमार ने 13 ग्राम हैरोइन सहित अभय सभ्रवाल पुत्र सोनू सभ्रवाल निवासी जीएफ 183 राजीव गांधी फ्लैट सूर्या एनक्लेव को टी प्वाइंट सूर्या इंक्लेव चौगिटी के निकट गिरफ्तार किया है।