मामला बस्ती दानिशमंदा में ठेका बंद करवाने का , नहीं बंद होगा सरकारी मंज़ूरशुदा ठेका थाने पहुँचा मामला ठेकेदार ने भी लिया एक्शन क्या कहा पढ़े
जालंधर(अमन राजपूत) बस्ती दानिशमंदा 15 साल पुराना सरकारी मंज़ूर शुदा शराब का ठेका बंद नहीं होगा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक्साइज़ विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ये सरकारी मंज़ूर शुदा शराब का ठेका बंद नहीं होगा लेकिन अभी इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है सूत्र यह भी बताते हैं कि 15 साल से ज़्यादा पुराना शराब का ठेका होने के कारण इस ठेके को बंद नहीं किया जाएगा ग़ौरतलब है कि इस ठेके को बंद करवाने को कुछ दिन पहले कांग्रेस नेताओं ने रोड जाम कर धरना प्रदर्शन किया था कि ठेका बंद होना चाहिए ठेका बंद करवाने को लेकर जो इलाक़े में चर्चा का विषय बना हुआ था चुनावी रंजिश जिसके चलते ठेकेदारों के साथ काम करने वाले युवक गगन टोनी से नगर निगम चुनाव के दौरान मदद करने को कहा गया लेकिन जिस तरह की मदद कही गई वह पूरी नहीं हुई जिसके चलते नेता की कहासुनी हो गई उसी के चलते ठेका बंद करवाने को लेकर चेतावनी दी गई लेकिन अब इस मामले में एक नया मोड़ आया है जिसमें कांग्रेस नेता ने थाना पाँच की पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है कि ठेकेदारों द्वारा उसे और उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकियां दी जा रही है कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया पत्रकारों
के सामने कहा कि है उसे और उसके परिवार को धमकियां दी जा रही कांग्रेस नेता दीपक दीपू ने शिकायत दर्ज करवाई है उधर गगन टोनी ने भी एक्शन लेते हुए पुलिस कमिश्नर को शिकायत दर्ज करवाई है कि उसके ख़िलाफ़ एक कांग्रेस नेता झूठी कहानियां बनाकर उसे तंग परेशान कर रहा हैं गगन टोनी ने कहा कि कांग्रेस नेता ने उसके ख़िलाफ़ झूठी शिकायत दर्ज करवाई है आने वाले दिनों में वह कांग्रेस नेता किसी तरह की भी हद पार कर सकता है और उन पर कोई भी आरोप लगा सकता है उसके ख़िलाफ़ जो कांग्रेस नेता ने शिकायत दर्ज करवाई है वह ग़लत हैं उसकी जाँच होनी चाहिए इस नेता ने जो सोशल मीडिया पत्रकारों के समक्ष पेश होकर जो कहा है उस कारण उनके मान सम्मान को ठेस लगी है वह इस नेता के ख़िलाफ़ कोर्ट में मानहानि का केस भी करेंगे उधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक्साइज़ विभाग की ओर से स्पष्ट हो गया है कि ये जो सरकारी मंज़ूर शुदा ठेका है वे बंद नहीं होगा हालाँकि किसी भी अधिकारी ने इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह ठेका बंद नहीं होगा उधर इस बारे थाना 5 के प्रभारी साहिल चौधरी से बात की गई तो उन्होंने कहा दी दीपक दीपू कांग्रेस नेता में ठेकेदार गगन टोनी और उसके एक साथी के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज करवाई है कि वह उसे जान से मारने की धमकियां दिला रहे हैं वे इस मामले की जाँच कर रहे हैं ग़ौरतलब है कि कुछ दिन पहले बस्ती दानिश मंदा में चुनावी रंजिश के चलते ठेका बंद करवाने को लेकर धरना प्रदर्शन किया था उस धरना प्रदर्शन में सीनियर कांग्रेस नेता सुरिंदर कौर कांग्रेस नेता अश्वनी जंगराल वह मोहल्ले की कुछमहिले शामिल हुई थी जिस समय थाने में कांग्रेस नेता दीपक दीपू शिकायत दर्ज करवाने के लिए पहुँचा उसके साथ कोई भी सीनियर कांग्रेस नेता और न ही कोई कांग्रेस वर्कर शामिल था बस उसके मोहल्ले के कुछ लोग उसके साथ थाने पहुँचे थे यह भी इलाक़े में चर्चा का विषय बना दी कोई भी कांग्रेस नेता दीपू के साथ थाने में शिकायत दर्ज करवाने के लिए नहीं पहुँचा