कमिश्नरेट पुलिस ने 10 किलो गांजा और 25 नशीली गोलियां समेत 5 गिरफ्तार

 जालंधर(अमन राजपूत) 17 अगस्त  नशों के खिलाफ अपनी लगातार मुहिम को जारी रखते हुए, कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने पाँच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 10 किलो गांजा और 25 नशीली गोलियां बरामद कीं।  पुलिस कमिश्नर श्रीमती धनप्रीत कौर ने बताया कि  पुलिस जालंधर ने अलग-अलग थानों के अधीन नशा हॉटस्पॉट्स और स्मगलिंग हब्स पर टारगेटेड कार्रवाई की। इन कार्रवाइयों के दौरान 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, 3 मुकदमे दर्ज किए गए और 10 किलो गांजा व 25 नशीली गोलियां बरामद की गईं।


Post a Comment