जालंधर (निहारिका) 26 अगस्त: जिला रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण ब्यूरो की उप निदेशक नीलम महे ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से भारतीय वायु सेना 27 अगस्त से 2 सितंबर, 2025 तक सरकारी आर्ट्स कला एवं स्पोर्ट्स कॉलेज , कपूरथला रोड में खुली भर्ती रैली का आयोजन कर रही है। डिप्टी डायरेक्टर ने आगे बताया कि 27 और 28 अगस्त, 2025 को आयोजित की जा रही इस खुली भर्ती रैली में हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के उम्मीदवार भाग ले सकते है। इसी प्रकार, पंजाब राज्य और चंडीगढ़ के लड़कों की भर्ती 30 अगस्त और लड़कियों की 2 सितंबर को होगी। उन्होंने बताया कि भर्ती के लिए एंट्री समय सुबह 5 बजे होगा। उन्होंने आगे बताया कि भर्ती रैली में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार का जन्म 01.01.2005 से 01.07.2008 के बीच होना चाहिए तथा उसकी शैक्षणिक योग्यता 10+2/डिप्लोमा/ वोकेशनल कोर्स उत्तीर्ण (कुल अंकों में न्यूनतम 50% अंक तथा अंग्रेजी विषय में 50% अंक) होनी चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि मैडिकल योग्यता के अंतर्गत अभ्यर्थी युवक-युवतियों की लंबाई 152 सेमी होनी चाहिए।उन्होंने बताया कि इस संबंध में अधिक जानकारी भारतीय वायु सेना की वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in से प्राप्त की जा सकती है अथवा जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 90569-20100 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने युवक-युवतियों से इस भर्ती रैली में अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!