वार्ड नंबर 44 भाजपा के प्रत्याशी अश्विनी अटवाल ने अपने वार्ड में डोर टू डोर प्रचार,किया,शुरू
जालंधर Vbnews 24(अमन राजपूत ) नगर निगम चुनाव का प्रचार शुरू हो गया है जिसके चलते है वार्ड नंबर 44 भाजपा के प्रत्याशी अश्वनी अटवाल ने अपना डोर टू डोर प्रचार करना शुरू कर दिया है अश्वनी अटवाल के समर्थक उनके साथ है आपको बता दे कि अश्विन अटवाल जो की लंबे समय से समाज की सेवा करते हुए नज़र आते हैं इसी समाज की सेवा के चलते उन्होंने अपने इलाक़े में पूरी तरह अपना नाम क्राइम किया जिसके चलते उसके इलाक़े के लोग चाहे वो किसी भी धर्म के साथ संबंध रखते हो उसके साथ पूरा प्यार करते है अश्विन अटवाल ने अपने जीवन के दौरान लोगों की सेवा ही की है इलाक़े में जिस तरह लोगों के साथ खड़े होते हैं उसने कभी भी अपने हित के बारे में नहीं सोचा जैसा हर किसी की सोच होती है अगर किसी का कोई काम करवाया है उसको उसमें से कुछ न कुछ मिले हर कोई रुपया लेने की आशा रखता है लेकिन ये कैसा नेता है जिसने कभी भी ऐसा नहीं किया और न ही ऐसा कोई मामला सामने आया जिसमें ये देखने को मिला अश्वनी अटवाल ने किसी से कुछ लिया अगर उसने
अपने जीवन काल में कुछ कमाया है तो वो है लोगों का प्यार अब देखना होगा कि जिस तरह उसने अपने इलाक़े में लोगों के साथ खड़े होकर समाज सेवा की है आज वहीं लोग अश्वनी अटवाल को और मज़बूत करने के लिए उसका साथ देते हैं ये आने वाले दिन ही बताएंगे अश्विनी अटवाल के साथ उसके समर्थक उसका भाईचारा और उसके परिवार वाले चुनाव मैदान में उसके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हुए नज़र आ रहे हैं अब देखना होगा कि अटवाल का भाईचारा उसे धीरे धीरे जीत की ओर कैसे लेकर जाता है