कहीं ख़ुशी और कही उदासी, आप की टिकटों के बाद आयी सामने, कहीं ढोल बज रहे हैं और दूसरी तरफ़ वर्कर अजाद नगर निगम चुनाव लड़ने की रहे हैं सोच

 जालंधरvBnews24 (अमन राजपूत) चार बजे के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से नगर निगम चुनाव में लड़ने वाले प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी जिसके चलते वो पुरानी कहावत यहीं दीप जले कहीं दिल है किसी के चेहरे पर ख़ुशी और किसी के चेहरे पर उदासी छायी हुई है टिकट मिलने वाले प्रत्याशी के घर में ढोल बज रहे हैं वही जो लंबे समय से पार्टी का झंडा उठाकर सेवा कर रहे थे उनके हाथ निराशा लगी है वेस्ट हल्के में कई ऐसे नेता है जो फ़ेसबुक पर लाइव कर लोगों की सेवा करते हुए नज़र आते थे जब उन लोगों को पार्टी की ओर से टिकट नहीं मिली तो उनके चेहरे पर निराशा छा गई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस इलाक़े में ऐसे नेता हैं जो लंबे समय से इलाक़े में अपने राजनीतिक पैठ बनाये हुए थे उनके चेहरे की ख़ुशी उड़ गई है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस चुनाव में लड़ने के इच्छुक जो लंबे समय से इस इंतज़ार में बैठे थे कि वह नगर निगम का चुनाव लड़ेंगे लेकिन कई लीडरों को टिकट नहीं मिली लीडर जो सोच रहे हैं कि वह अजाद उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरेंगे अब आने वाले दिनों में देखने को क्या मिलता है की जो लंबे समय से आस लगाकर टिकट पर बैठे थे उन्हें टिकट नहीं मिली लीडर नाराज़ होकर कोई और रास्ता अपनाते हैं जा फिर पार्टी के साथ नहीं चलते उसका अंजाम क्या होगा ये आने वाले दिनों में ही पता चलेगा हालाँकि वेस्ट डिवीज़न की राजनीति में लंबे समय से बदलाव होते हुए दिखते हैं अब इस बार देखना होगा कि इस इलाक़े की राजनीति आने वाले दिनों में क्या रंग दिखाती है हालाँकि वार्ड नम्बर 54 में जिस तरह की आने वाले दिनों में राजनीति दिखाई दी है उसका अनुमान नहीं लगाया जा रहा था अब देखो आने वाले दिनों में ये राजनिति क्या रुख़ अपनाती है यह जनता ही तय करेगी

Post a Comment