वार्ड नंबर 50-53-54 में नगर निगम चुनाव लड़ने को लेकर भाजपा की ओर से मैदान में आ सकते हैं यह लीडर
जालंधर (अमन राजपूत) वेस्ट हल्के के नगर निगम चुनाव लड़ने को लेकर वार्ड नंबर 50-53-54 में भाजपा की ओर से ये सीनियर नेता में आ सकते हैं वार्ड नंबर 50- से सीनियर नेता मनजीत सिंह टीटू वार्ड 54 से मनीया परिवार वार्ड नंबर 53 से सरगंल परिवार नगर निगम चुनाव लड़ने को
लेकर मैदान में आ सकते हैं हालाँकि इलाक़े में हलचल शुरू हो गई है लेकिन पार्टी की ओर से अभी किसी भी नेता का नाम घोषित नहीं किया गया है