वार्ड नंबर 53 में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर कंचन बससन को मिलेगी ,टिकट


 जालंधर (अमन राजपूत) वार्ड नंबर 53 में कांग्रेस पार्टी की ओर से कचंन बससन को टिकट मिल सकती है इस बारे उनके पति बिट्टू बससन ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ओर से उन्हें पूरा आश्वासन दिया गया है

कि उनके परिवार को ही मिलेगी उन्होंने पार्टी के सीनियर नेताओं के आश्वासन पर अपने वार्ड में चुनाव लड़ने को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है उनकी धर्म पत्नी कंचन बससन उम्मीदवार होगी अगर पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वह सीट जीतकर पार्टी की झोली में डाले

Post a Comment