जालंधर- महानगर के पॉश इलाके में ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू के निर्देशानुसार एडीसीपी-सिटी-2 आदित्य कुमार, एसीपी खुशबीर कौर और थाना-6 के प्रभारी परमदीन खान ने मॉडल टाऊन मार्किट के अध्यक्ष दिलप्रीत खैहरा, मुख्य संरक्षक भूपिंदर सिंह भिंडा, जसवंत सिंह, हनी कक्कड़, सुखदीप सिंह, हरदीप पाल सिंह, कुलजीत सिंह के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग के दौरान मॉडल इलाके में यातायात समस्या पर चर्चा की गई, कि जिसमें यातायात सुचारू ढंग से चलाने की योजना को लेकर विचार विर्मश किया गया। मॉडल टाउन मार्किट में आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। देर शाम ट्रैफिक की समस्या को लेकर एक मिनट का रास्ता महज 10 मिनट में तय करना पड़ता है। इस समस्या को हल करने के लिए मार्किट एसोसिएशन की ओर से पुलिस को सुझाव दिए गए ताकि मॉडल टाउन मार्किट के दुकानदार से बाजार में आ रही दिक्कतों और ट्रैफिक का समाधान हो सके।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!