एनआरआई महिला का पर्स ले उड़े चोर, स्काईलार्क चौक के निकट गाड़ी का शीशा तोड़कर वारदात को दिया अंजाम.

 

जालंधर-  गत शाम चोरों ने स्काईलार्क चौक के निकट गाड़ी के शीशे तोड़कर गाड़ी में पड़ा पर्स चुरा कर ले गए। चोरों ने इस चोरी की वारदात को उस समय अंजाम दिया जब एनआरआई गाड़ी खड़ी करके सामान लेने के लिए चली गई। चोर जरुरी दस्तावेज और नकदी चोरी कर ले गए।पीड़िता के साथ उसकी बहन कमलजीत कौर धनोआ ने बताया कि उनकी बहन भारत में आई हुई है। वह जंडियाला से यहां शॉपिंग करने के लिए आई थी। उन्होंने कहा कि जालंधर शहर में पुलिस की कमजोरी के कारण ही चोर वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को लेकर थाने में जाकर इसकी एफआईआर दर्ज करवाएंगी। उनकी बहन के पर्स में तीन एटीएम और ग्रीन कार्ड के अलावा कुछ अन्य दस्तावेज भी थे। गाड़ी के कागजात भी चोर निकाल कर ले गए हैं।गौरतलब है कि  एक महिला अपने रिश्तेदारों के साथ खरीददारी करने के लिए जालंधर में आई हुई थी। महिला अपनी कार नंबर PB-08 EH-3714 को स्काईलार्क चौक किनारे पर खड़ी कर एक शोरूम में खरीददारी करने के लिए गई। जब वह वापस आई तो गाड़ी का शीशा टूटा हुआ देख कर उसके होश उड़ गए। गाड़ी में से उसका पर्स गायब था। साथ ही गाड़ी में रखे 20 हजार रुपये भी चोरी हो चुके थे। चोर गाड़ी के कागजात भी साथ ही चोरी कर ले गए। एनआरआई महिला ने बताया कि उन्होंने घटना के तुरंत बाद इसकी सूचना पुलिस को दी।



Post a Comment