बीजेपी नेता और टिकटॉक फेम सोनाली फोगाट की जिस क्लब में हुई थी मौत, उसे गिराने पहुंचा बुलडोजर, पढ़ें पूरा मामला..

 नई दिल्ली : बीजेपी नेता और टिकटॉक फेम सोनाली फोगाट की मौत के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। दरअसल, सोनाली की जिस  रेस्तरां में मौत हुई थी आज उसे बुल्डोजर से गिराया जाएगा।बताया गया था कि इसी रेस्तरां में उन्हें ड्रग्स दी गई थी।  अब इस कर्लीज रेस्तरां को गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।  ऐसा तटीय नियमन क्षेत्र के नियमों का उल्लंघन करने पर किया जा रहा है।  इसके लिए शुक्रवार को सुबह बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को कर्लीज रेस्तरां के बाहर तैनात कर दिया गया है।बता दें कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने गोवा के 'रेस्टोरेंट कर्ली' के ध्वस्तीकरण पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज कर दिया था, जिसके बाद आज कर्ली क्लब को गिराया जाएगा। वहीं, कर्ली रेस्तरां के मालिक एडविन नुन्स ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में एक याचिका दायर की थी जिसे खारिज कर दिया गया है।  बता दें कि गोवा के कर्ली क्लब में सोनाली फोगाट की संदिग्ध हालात में 23 अगस्त को मौत हुई थी। वह मौत के पहले कर्लीज क्लब में ही पार्टी कर रही थीं इस दौरान उन्हें उनके पीए सुधीर सांगवान ने जबरन ड्रग्स भी पिलाया था।   शुक्रवार को पुलिस और प्रशासन इस कर्लीज क्लब को गिराने की कार्रवाई शुरू कर चुका है।



Post a Comment