वैस्ट डिवीजन में शिरोमणी अकाली दल पार्टी के 2 सीनियर नेता कौन सी पार्टी में हो सकते है शामिल पढ़ें, चर्चा.

 जालंधर(विनोद बिंटा)- वैस्ट डिवीजन की राजनीति गर्माती हुई नजर रही है। जल्द ही नगर निगम के चुनाव होने वाले है और उसके बाद एमपी के चुनाव आने है, वहीं पंजाब में राजनीति गर्मा रही है।वैस्ट डिवीजन में शिरोमणी अकाली दल पार्टी के पत्ते बिखरने शुरु हो गए है। कुछ दिन पहले मनजीत सिंह टीटू ने शिरोमणी अकाली दल का साथ छोड़, कांग्रेस का दामन थाम लिया। वही अब वैस्ट डिविजन के 2 सीनियर अकाली नेता शिरोमणी अकाली दल पार्टी को अलविदा कहने की सोच रहे है। वैस्ट डिवीजन का एक सीनियर नेता भाजपा मे शामिल हो सकता है। शिरोमणी अकाली दल का सीनियर नेता कांग्रेस में शामिल हो सकता है।वैस्ट डिविजन की राजनीति गर्माती नजर आ रही है। कुछ नेता नगर निगम के होने वाले चुनाव में सीट को लेकर और कुछ नेता एमपी का चुनाव लड़ने की तैयारियों में जुट गए है।अब देखना होगा कि कौन से नेता कौन सी पार्टी की तरफ रुख करता है। वही वैस्ट डिवीजन में मनजीत सिहं टीटू का कांग्रेस में शामिल होने के कारण पूर्व विधायक सुशील रिंकू को मजबूती मिली है। वैस्ट डिवीजन में शिरोमणी अकाली दल पार्टी के नेता बिखरने शुरु हो गए।



Post a Comment