फेमस टीवी एक्ट्रेस तुनीषा शर्मा ने सेट पर किया सुसाइड....

 मुंबई: सोनी सब टीवी के सीरियल ‘अलीबाबा : दास्तान ए काबुल’ की प्रमुख एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा ने सुसाइड कर लिया है इस मशहूर टीवी एक्ट्रेस ने सीरियल (नायगाव) के सेट पर ही फांसी लगाई है हालांकि आत्महत्या का कारण अब तक सामने नहीं आया है तुनिशा की उम्र 20 साल थी। तुनिशा ने इंडस्ट्री में एक बालकलाकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। भारत का वीर पुत्र-महाराणा प्रताप से तुनिशा ने टीवी पर अपना डेब्यू किया थातुनिशा सोनी सब टीवी के सीरियल अली बाबा:दास्तान ए काबुल में शहजादी मरियम का किरदार निभा रही थी तुनिशा फितूर, बार-बार देखो, कहानी 2 : दुर्गा रानी सिंह, दबंग 3 जैसी फिल्मों में भी नजर आई थीफितूर और बार-बार देखो में तुनिशा ने यंग कटरीना कैफ का किरदार निभाया था कलर्स टीवी पर उनका सीरियल ‘इंटरनेट वाला लव’ लोगों ने खूब पसंद किया। सूत्रों की माने तो, सेट पर मौजूद लोगों ने एक्ट्रेस को तुरंत अस्पताल लेकर जाने की कोशिश की लेकिन रास्तें में ही उनका निधन हो गयाअब उनका शव पोस्टमार्टम के लिए भिवंडी (ठाणे) के अस्पताल भेजा गया है।



Post a Comment