शिव सेना नेता सुभाष गोरिया के मामले में क्या हुआ पढ़ें..

 जालंधर(वीबीन्यूज़24)- कमिश्नरेट पुलिस ने गत दिवस शिव सेना नेता सुभाष गोरिया और उसके भाई शिव सेना नेता बलबीर गोरिया सहित 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इन सभी के खिलाफ पुलिस ने धारा 7/51 के तहत मामला दर्ज करके इनको जेल भेज दिया। इन सभी को अभी तक जमानत नही मिली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि कल सोमवार को इन सभी को जमानत मिल सकती है। गौरतलब है कि शिव सेना नेता सुभाष गोरिया और उसके परिवार उसके समर्थको को विदेशी नंबरों से धमकियां आ रही थी। जिसके चलते सुभाष गोरिया ने अपने समर्थकों को साथ लेकर पुलिस से अपने और अपने परिवार वालों के लिए सुरक्षा व्यवस्था की मांग करते हुए धरने प्रदर्शन किए थे। पुलिस ने सुभाष गोरिया को गनमैन भी दे रखे है। लेकिन यह धमकियों का सिलसिला नही रुका, बल्कि और बढ़ा। सुभाष गोरिया को अब विदेशी नंबरो के साथ-साथ और नंबरों से भी धमकियों के फोन आने शुरु हो गए। इसी के चलते गोरिया ने इलाका विधायक और कमिश्नरेट पुलिस, कमिशनर, डीसीपी और वैस्ट डिविजन के कुछ मुलाजिमों के नाम लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल की वह खुद और अपने परिवार वालों को साथ लेकर मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह कर लेगा। जिसके चलते पुलिस ने उसे और उसके भाई सहित 4 लोगों को काबू करके मामला दर्ज किया।



Post a Comment