नई दिल्ली- कोविड के नए वेरिएंट बीएफ.7 को लेकर चीन में मचे हाहाकार को लेकर सभी देश अलर्ट पर है। इस बीच भारत सरकार ने भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है जिसका नतीजा यह है कि आज से दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर विदेशों से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना जांच की जा रही है। सरकार के आदेश के बाद एयरपोर्ट पर रैंडम सैंपलिंग की जारी है। वहीं ऐसे में अगर किसी विदेशी यात्रियों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया जाता है तो उसकी फौरन क्वारंटीन करने की भी व्यवस्था की गई है। बता दें कि इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने 24 दिसंबर को बताया था कि दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर चीन, हांगकांग, जापान और साउथ कोरिया समेत की दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों का कोरोना का सैंपल टेस्ट शुरू कर दिया गया है। मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा था कि चीन, दक्षिण कोरिया, जापान और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों को जल्द ही अनिवार्य आरटी-पीसीआर टेस्ट की जरूरत होगी। हालांकि दिल्ली में अभी नए वेरिएंट बीएफ.7 से संक्रमित मरीज नहीं मिले हैं।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!