बस्ती शेख गुरुद्वारा चरन कंवल साहिब में मनाया जाएगा शहीदी दिवस : मनजीत सिंह टीटू...

 जालंधर- बस्ती शेख बड़ा बाजार गुरुद्वारा चरन कंवल साहिब (छेवी पातशाही) में शहीदी दिवस मनाया जा रहा है। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान मनजीत सिंह टीटू ने बताया कि शहीद भाई मोती राम मेहरा जी की और से शहीद बाबा जोरावर सिहं जी और शहीद बाबा फतेह सिंह जी को ठंडे बुरज में कैद के समय दूध पिलाया था। सतिकार योग अमर शहीद बाबा मोती राम महिरा जी और उनके परिवार को मुगलों ने कोहलू में पीड़ कर शहीद कर दिया था। गुरुद्वारा चरन कंवल साहिब की पूरी कमेटी और समूह साध संगत यह शहीदी कभी नही भूल सकती। बुधवार 28-12-2022 शाम 7 बजे से 9 बजे तक शहीदी को याद किया जाएगा।



Post a Comment