बुल्ली के घर पुलिस की रेड, नही पकड़ी गई शराब पढ़ें..

 जालंधर(विनोद बिंटा)- थाना-5 के इलाके बस्ती दानिशमंदा शिवा जी नगर में रहने वाले बुल्ली का शराब का धंधा जोरों पर चल रहा है। गत दिवस एक्साइज़ विभाग की टीम और ठेकेदारों के करिंदों ने बुल्ली के घर रेड की। लेकिन शराब नही पकड़ी गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुल्ली का अवैध शराब का धंधा आज भी जारी है। वह पुलिस की आंखों में धूल झोंक इस धंधे को अंजाम दे रहा है। सूत्र यह भी बताते है कि कांच की बोतल किसी भी ब्रैंड की शराब उससे मिल जाती है। लंबे समय से धंधा चलने के कारण उसके ग्राहक पक्के है। जो मोबाइल फोन के माध्यम से उन्हें होम डिलीवरी दे रहा है। इस धंधे में उसका भाई भी सहयोग करता है। काला सिंघिया के साथ लगते गांव से यह सुबह अवैध शराब की सप्लाई लेने के लिए जाता है। कई बार इसे शराब सप्लाई देने वाले इसके अड्डे पर भी सप्लाई दे जाते है। यह फगवाड़ा की तरफ से भी अवैध शराब की सप्लाई लेकर आता है। ज्यादातर यह एक्टिवा पर ही अवैध शराब की सप्लाई लेकर आता है। शराब लाने के यह अलग-अलग तरीके अपनाता है ताकि पुलिस से इसका बचाव हो सके। गत दिवस उसके घर में रेड हुई लेकिन शराब नही पकड़ी गई।



Post a Comment