दो पहिया वाहन चोरी करने वाला गिरोह बेनकाब, 5 गिरफ्तार..

 जालंधर- कमिशनरेट थाना-6 की पुलिस ने दो पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह को बेनकाब करते हुए गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान संदीप कुमार पुत्र राम बिलास निवासी विजय कालोनी नजदीक क्यूरो मॉल, पुशपिंदर पुत्र मिजाजी निवासी न्यू कलगीधर एवेन्यू न्यू माल रोड, जतिंदर कुमार पुत्र मंगल निवासी विजय कलोनी, शिवम पुत्र राजा राम निवासी अर्बन अस्टेट, दीपू कुमार उर्फ राजू पुत्र राम मूर्त अर्बन अस्टेट जालंधर के तौर पर हुई है।


एडीसीपी आदित्य ने बताया कि थाना 6 के प्रभारी कमलजीत, एएसआई जगदीश लाल ने पीसीआर मुलाजिम की मदद से चोरी के मामले को हल करते हुए 5 आरोपियों संदीप कुमार, पुशपिंदर, जतिंदर कुमार, शिवम, दीपू कुमार को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 3 एक्टिवा PB-08-डीए-1743 रंग स्लेटी, PB-02-BM-6914 रंग स्लेटी, TVS जूपिटर नंबर PB-08-EK- 4869 रंग स्लेटी, 4 मोटरसाइकिल मार्का स्पलैंडर PB-08-ER-3415 रंग काला, PB-08-BQ-3770 रंग काला, PB-08-BG-2471, PB-08-EZ-3512 रंग काला। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके पूछताछ जारी है। पुश्पिंदर, शिवम और जतिंदर कुमार पर पहले भी अपराधिक मामलें दर्ज है।

Post a Comment