रेवाड़ी : रोहतक हाईवे पर गांव पाल्हावास के पास तेज रफ्तार ट्राले ने सड़क किनारे फ्रूट्स खरीद रहे भाई-बहन को कुचल दिया, जिससे युवक की मौत हो गई, जबकि बहन गंभीर रूप घायल हो गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। शहर के गांव पहराजवास निवासी संदीप कुमार व उसकी बहन सपना दोनों घर से रेवाड़ी जाने के लिए निकले थे। दोनों गांव पाल्हावास पहुंचने के बाद हाईवे किनारे लगी रेहड़ी पर फ्रूट खरीदने लगे, इसी दौरान रेवाड़ी की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ट्रॉला रेहड़ी में आकर घुस गया। रेहड़ी चालक तो किसी तरह बच गया, लेकिन संदीप और उसकी बहन ट्रॉला के नीचे फंस गए। इस दौरान रोहित नामक युवक ने दोनों भाई-बहनों को ट्राले से बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने लड़के को मृत घोषित कर दिया।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!