थाना- 5 के कौन से इलाके में सट्टा माफिया, नशा माफिया है सक्रिय, पढ़ें..

जालंधर(विनोद बिंटा)- थाना 5 के कई ऐसे इलाके है, इन इलाकों में नशा माफिया और सट्टा माफिया सक्रिय रहता है। नशा माफिया के साथ-साथ सट्टेबाजों का धंधा भी जोरों पर चल रहा है। मनजीत नगर और जनक नगर के आसपास लगते इलाकों में एक नशा तस्कर ने अपना साम्राज्य कायम किया हुआ है। वह लंबे समय से अवैध शराब बेचने का धंधा कर रहा है। इस नशा तस्कर को राजनीतिक और पुलिस की कुछ काली भेंडों का संरक्षण प्राप्त है। जिस कारण इसका धंधा चमक रहा है। ऐसा ही हाल बस्ती दानिशमंदा के शिवा जी नगर में बुल्ली नामक शराब तस्कर का धंधा जोरों पर चल रहा है। इस नशा तस्कर को भी कई लोगों का संरक्षण प्राप्त है। इसका धंधा चमकने का कारण यह है कि वह दूसरे शराब तस्करों से अवैध शराब सस्ती के साथ साथ होम डिविलरी दे रहा है। इस नशा तस्कर से महंगी- सस्ती हर तरह की शराब असानी से मिल सकती है। सूत्र यह बताते है कि इसके पास 2 एक्टिवा है। जिस पर सवार होकर यह ग्राहकों को होम डिलिवरी पहुंचाता है।


इसके साथ इसके रिश्तेदार भी इस धंधे में इसका सहयोग कर रहे है। घर बैठे ही इसकों अवैध शराब की सप्लाई मिल जाती है। कई बार यह काला सिंघिया, कपूरथला, फगवाड़ा से सुबह के समय खुद शराब की सप्लाई लेकर आता है। इस तस्कर ने अपने घर के निकट खाली प्लाट और एक मकान किराए पर ले रखा है। खाली प्लाट और मकान को बाहर से ताला लगा हुआ है। उसी प्लाट और मकान में शराब की सप्लाई रखता है। तंग गलियां होने के कारण इसको फायदा मिल रहा है। बस्ती शेख के गुलाबिया मोहल्ले में मटके की आड़ में सट्टेबाजी का धंधा जोरों पर चल रहा है। कुछ लोगों का संरक्षण प्राप्त होने के कारण इसका धंधा चल रहा है। यह सट्टेबाज लंबे समय से धंधा कर रहा है। लेकिन आज कल किसी और ने इसका धंधा संभाला हुआ है। यह सट्टेबाज लंबे समय से धंधे से जुड़ा हुआ है। जिस कारण इसके ग्राहक इस पर भरोसा करते हैजिस व्यक्ति ने इसका सट्टेबाजी का धंधा संभाला है उसके आगे करिंदे इसके घर के आसपास बैठ कर सट्टे की पर्चियां लिखते हुए नजर आते है। सट्टेबाज को कमिशन के तौर पर रकम मिल जाती है। इसी मोहल्ले में चिट्टे का धंधा भी जोरों पर चल रहा है। अगले अंक में बेनकाब करेंगे नशा तस्कर और सट्टेबाजों को।

Post a Comment