जालंधर : इस स्कूल के छात्रों में खूनी झड़प, पढ़ें..

जालंधर- मॉडल हाउस में स्थित St Soldier स्कूल के छात्रों में खूनी झड़प होने का मामला सामने आया है। इस दौरान एक छात्र की सिर पर काफी चोटें आई। जिसका सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है।  पीड़ित ने बताया कि उसे 10 से 15 छात्रों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।  रोबिन शर्मा ने बताया कि वहीं 11वीं कक्षा का छात्र है। उस पर स्कूल के छात्रों ने तेजधार हथियारों से हमला किया। इस हादसे में वह बुरी तरह से घायल हो गया। उसने बताया जैसे ही वह स्कूल ने निकला। इस दौरान छात्र बाइक पर उसके पीछे आ गए। रोबिन ने बताया 12वीं के छात्र ने उसका अपने साथियों के साथ मिलकर घेराव किया। इस दौरान उसकी कक्षा के छात्र भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि उक्त छात्रों ने जानबूझकर उसके साथ झगड़ा किया। पीड़ित ने बताया कि जब उसके चोट के बारे में प्रिंसीपल अनुराधा को पता चला तो उन्होंने उसे यह कहा कि बच्चों के परिजनों को बुलाकर बातचीत की जाएगी। रोबिन ने बताया कि उक्त छात्रों ने उसकी एक्टिवा भी बुरी तरह से तोड़ दी। पीड़ित ने आरोप लगाए स्कूल के कुछ दूरी पर राजा बेकरी है। उक्त बेकरी का संचालक इस हमले में शामिल है, आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त छात्रों ने बेकरी से खंडा सहित अन्य हथियार निकाले और उस पर हमला कर दिया।


Post a Comment