चंडीगढ़- पंजाब में अब तक डेंगू के 440 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 114 सक्रिय मामले हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को आई फ्लू और त्वचा संक्रमण से बचने की भी सलाह दी है। आंखों के फ्लू का खतरा भी बढ़ रहा है। यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह ने दी। बता दें कि सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में डेंगू और मलेरिया की जांच और इलाज बिल्कुल मुफ्त है।
व्यक्ति इलाज के लिए सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में जा सकते हैं। राज्य भर में 10 डेंगू हॉटस्पॉट की पहचान की गई है। जहां निगरानी के लिए स्वास्थ्य टीमें तैनात की गई हैं। अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन इनकी निगरानी की जा रही है।