जुगनू सुसाइड मामला मरने से पहले जुगनू सुसाइड मामला, मरने से पहले बनायी वीडियो कुछ लोगों पर लगाए आरोप जाते समय कह गया दोस्तों ने पीठ में मरा है खंजर इन लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज पढ़ेंपर लगाए आरोप जाते समय कह गया दोस्तों ने पीठ में मरा है खंजर इन लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज पढ़ें

 जालंधर AMAN) बीती देर रात उजाला नगर में रहने वाले युवक ने कुछ लोगों से परेशान होकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर


उसने ट्रेन के आगे कूदकर ख़ुद को ख़त्म किया मृतक की पहचान गुरजीत सिंह उर्फ़ जुगनू निवासी उजाला नगर के तौर पर बतायी गई मरने से पहले  जुगनू ने वीडियो बनायी जिसमें उसने उसके साथ जो कुछ हो रहा था उसके बारे में बताया जुए के धंधे में कुछ लोगों ने उसे अपना शिकार बना लिया उसके पास जो कुछ भी था सब कुछ जुए में चला गया था शिकार बनाने वाले उसके अपने कुछ लोग ही थे जिन लोगों को उसने कुछ समय पहले अपने साथ रखा वीडियो में जुगनू में कहा कि उन लोगों ने उसकी पीठ में खंजर मारा है बस्ती शेख के गुलाबीया मोहल्ले में रहने वाले युवक और उसके तीन साथियों ने उसकी ज़िंदगी बर्बाद कर दी है इन लोगों के कारण वह अपने जीवन लीला समाप्त कर रहा है पुलिस ने जुगनू के भाई के बयानो पर मामला दर्ज किया भाजपा के पार्षद मनजीत सिंह टीटू ने जुगनू की मौत पर गहरा रोष प्रकट किया साथ में उन्होंने यह भी कहा कि वेस्ट हल्के का बुरा हाल है अभी दीपावली शुरू नहीं हुई लेकिन जुए का धंधा करने वाले लोग सक्रिय हो गए इस इलाक़े में लंबे समय से जुए के अड्डे चल रहे हैं उन्होंने कई बार पुलिस प्रशासन के ध्यान में भी ये बात लाई लेकिन उसका कोई असर नहीं होगा अब हालात यह बन गए हैं की जुए का धंधा करने वाले लोग जुआ खेलने वाले वालों को अपना शिकार बना ही लेते हैं जिसके हालात देखने को ये सामने आया कि जिस तरह जुगनू ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर इन लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई होनी चाहिए  जुगनू ने जो वीडियो मे आख़िरी समय बातें कही है की कहाँ कहाँ जुए के अड्डे चल रहे हैं और किस तरह ये लोग शिकार बनाते हैं प्रशासन को चाहिए कि इन लोगों के ख़िलाफ़ सख़्ती से एक्शन लिया जाए उन्होंने कहा कि दीपावली के दिनों में जुए के अड्डे खुलेआम चलते हैं कहाँ कहाँ इस इलाक़े में जुए के अड्डे चलते है उसका जल्द ही ख़ुलासा करें गए

Post a Comment