पंजाब में नशा एवं हथियार पहुंचना चिंता का विषय -शिवसेना बालासाहेब ठाकरे
जालंधर(विक्की सूरी )-शिवसेना बालासाहेब ठाकरे का एक प्रति मंडल पंजाब बीते दिन अध्यक्ष श्री योगराज शर्मा जी के दिशा निर्देशों के अनुसार जिला अध्यक्ष जालंधर मुकेश स्याल की देखरेख में जालंधर कमिश्नर गुरप्रीत सिंह तूर को मिला जिसमें विशेष रूप में पहुंचे रामपाल शर्मा संगठन मंत्री पंजाब प्रदेश डॉ मनमोहन सिंह सचिव पंजाब दोआबा इंचार्ज पंडित किशन चंद पहुंचे रामपाल शर्मा मैं अवगत करवाया की एक निजी होटल में नैपकिन पेपर जिसके ऊपर वैष्णो नाम लिखा हुआ है। वह बिल्कुल ही गलत है और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाता है क्योंकि उसके साथ लोग खाना खाकर हाथ साफ करते हैं इसके साथ-साथ पान मसाले की दुकान मांस की दुकान पर भी हिंदू देवी देवताओं का नाम होता है। उस उस पर भी कानूनी कार्रवाई की जाए क्योंकि इससे हमारी भावना को ठेस पहुंचती है। शिवसेना बाला साहब ठाकरे के संगठन मंत्री पंजाब प्रदेश ने प्रेस को बताया कि पंजाब का माहौल दिन प्रतिदिन खराब हो रहा है। पंजाब में नशे की खेप दिन प्रतिदिन पकड़ी जा रही है। इसके साथ साथ अस्सला बारूद का पकड़ना भी चिंता का विषय है और दिन प्रतिदिन गोलीबारी हो रही है। जिसकी पिछले दिनों कई उदाहरण सामने आई हैं चाहे वह कबड्डी खिलाड़ियों पर फायरिंग हो इंटेलिजेंस ई दफ्तर के बाहर रॉकेट लांचर का मिलना तरनतारन मोगा अथवा जालंधर में लूटपाट की कई घटनाएं सामने आई हैं। इस पर पंजाब सरकार एवं पंजाब के डीजीपी को कड़ा संज्ञान लेना चाहिए शिवसेना बाला साहब ठाकरे पंजाब सरकार सरकार को पूरा सहयोग देगी अगर सरकार हम से सहायता लेना चाहती है तो रामपाल शर्मा ने यह भी कहा कि पंजाब अध्यक्ष श्री योगराज शर्मा जी के दिशा निर्देशों के अनुसार शिवसेना बाला साहब ठाकरे पंजाब में अपना कार्य कर रही है। उन्होंने शिवसेना सभी धर्मों का सम्मान करती है उन्होंने कहा कि 6 जून को शिवसेना बालासाहेब ठाकरे पंजाब में हवन यज्ञ एवं जो भगवा मार्च इस दिन निकालते थे उसे माननीय मुख्यमंत्री उत्तर साहब ठाकरे एवं माननीय राष्ट्रीय संगठक अशोक तिवारी जी ने अपने दौरे अनुसार बताया था कि शिवसेना बाला साहब ठाकरे हिंदू सिख भाईचारे हमेशा कायम रखेगी। क्योंकि इस दिन कई जगहों पर पार्टी के साथ शरारती लोगों का टकराव होने की आशंका रहती है। जिसे पार्टी हाईकमान ने पंजाब के माहौल को शांत रखने के लिए यह डिसीजन लिया है मौके पर अनिल भारद्वाज आईटी सेल होशियारपुर ,जिला अध्यक्ष मनधीर रिंका ,जिला यूथ अध्यक्ष सौरव शर्मा ,अजय सेठ अध्यक्ष जालंधर कैंट ,शिवलाल लेबर सेल अध्यक्ष, राहुल पुरी उपाध्यक्ष जालंधर कैंट आदि उपस्थित हुए ौरभ नगर प्रमुख मुकेरिया राहुल ठाकुर आदि उपस्थित हुए।