सातवां सालाना जोड़ मेला सरकार पंज पीर दरबार बस्ती दानिशमंदा शिवाजी नगर में मनाया गया बड़ी धूमधाम से...

जालंधर- सातवां सालाना जोड़ मेला सरकार पंज पीर दरबार बस्ती दानिशमंदा शिवाजी नगर बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें पंजाब के मशहूर कव्वाल मंड और डबज़ बिल्ला ने हाजरी लगाकर इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक शीतल अंगुराल के भाई सन्नी अंगुराल और बगलामुखी के संचालक नवनीत भारद्वाज विशेष तौर पर पहुंचे और गद्दी नशीन राहुल शाह ने आई हुई संगतों का धन्यावाद किया इस मौके पर पूर्व विधायक सुशील रिंकू भी पहुंचे आए हुए सभी मेहमानों का सिरोपा पहनाकर, गद्दीनशीन राहुल शाह ने स्वागत किया। 







Post a Comment