जालंधर- भोले भाले लोगों को ठगने के लिए ठग नए-नए तरीके ढूंढते रहते है। इनसे सावधान रहने के लिए वीबीन्यूज़24 ने पहले कई बार ठगों से सावधान रहने के लिए समाचार प्रकाशित किए है। एटीएम में कार्ड बदल कर, सोशल मीडिया पर कार सेल करने को लेकर, धार्मिक पहरावा पहन कर लोगों को लूटने वाले इन ठगों से सावधान रहने के लिए पाठकों जागरुक किया है। आजकल ठग आपके व्हाट्सएप पर मैसेज भेज रहे है कि आपकी 25 लाख रुपए की लॉटरी लगी है। जिसके लिए आपको व्हाट्सएप नंबर दिया जा रहा है। आप मैनेजर से इस नंबर पर बात करें वह आपको तरीका बताएंगे कि यह लॉटरी की रकम आपको कैसे लेनी है आपको यह भी कहेंगे कि यह आपकी लॉटरी आप जो मोबाइल नंबर चला रहे हैं उस कंपनी द्वारा बढ़िया नंबर चलाने पर आपको यह 25 लाख रुपए की लॉटरी दी जाएगी। आजकल ठगों ने यह एक नया तरीका भोले-भाले लोगों को लूटने का ढूंढा है। आज सुबह जब मैंने अपना फोन उठाया तो मैंने देखा कि व्हाट्सएप पर बाहरी राज्य वाले नंबरों से मैसेज आए हैं कि आपकी 25 लाख रुपए की लॉटरी लगी है, यह एक नंबर से नहीं 2 नंबरों से 25-25 लाख रुपए की लॉटरी लगने के मैसेज आए हैं। सावधान रहिए इन ठगों से अगर आप अपने इनके भेजेंगे नंबरों पर लालच में आकर बात की तो समझ लेना कि आप लुट सकते हैं। आजकल इन ठगों ने एक नया तरीका ढूंढा है।
Contact Us To Share your Problem Or Latest News... Link
Reach out!