बारिश का कहर : मलबे में दबकर एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत..

 

 शिमला : हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने काफी कहर बरपाया। मंडी जिले की काशन पंचायत में पहाड़ी धंसने से एक घर मलबे की चपेट में आकर गिर गया, जिसमें पंचायत प्रधान सहित परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई। शिमला के ठियाेग में एक कार पर पत्थर गिरने से 2 पर्यटकों की मौत हो गई।  हिमाचल को पंजाब से जोड़ने वाला चक्की रेल पुल भी भारी बारिश के चलते धराशायी हो गया है। 



Post a Comment