आतंकी हमला : सीआरपीएफ के बंकर पर ग्रेनेड अटैक...

 श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार की रात आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के एक बंकर पर ग्रेनेड फेंका, हालांकि विस्फोट से कोई नुकसान नहीं हुआ है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। आतंकवादियों ने रात करीब नौ बजे शोपियां जिले के इमामसाहिब इलाके के मनिहाल बटपोरा में स्थित सीआरपीएफ के बंकर पर ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड निशाने पर नहीं लगा और सड़क किनारे फटा, जिससे कोई नुकसान नहीं हुआ।  बता दें मंगलवार को ही जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों ने हमला किया था। आतंकियों ने शोपियां के चोटीगाम गांव में कश्मीरी पंडित भाइयों पर सेब के बागान में हमला किया था। इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया।



Post a Comment