दोपहिया वाहन चोरी करने वाले आरोपी के कब्जे से देसी पिस्तोल बरामद, एक फरार..

 जालंधर-  कमिश्नरेट थाना 8 की पुलिस ने दोपहिया वाहन चुराने वाले गिरोह को बेनकाब किया है। पुलिस ने 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका दूसरा साथी मनीष पुत्र विनंदशेवर राम मौके से फरार हो गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान अनीश पुत्र राम आशीष वासी परशुराम नगर के रूप में हुई है। एसीपी मोहित कुमार सिंगला ने बताया कि थाना प्रभारी कुलदीप सिंह की अगुवाई में एएसआई जगदीश लाल पुलिस पार्टी सहित ट्रांसपोर्ट नगर मौजूद थे, उन्हें सूचना मिली कि अनीश और मनीश जिस बाईक पर सवार है वह चोरी की है और वह उसे बेचने की फिराक में घूम रहा है और आरोपियों के पास अवैध हथियार भी है। पुलिस टीम ने पठानकोट चौक पर नाकाबंदी के दौरान आरोपी अनीश को काबू कर लिया और आरोपी मनीष मौके से भाग निकला। काबू किए गए आरोपी अनीश से एक देसी पिस्तौल भी बरामद किया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि अलग अलग इलाकों से चुराए गए 4 वाहन जोकि उसने ट्रांसपोर्ट में खाली प्लाट में खड़े किए हुए है।इसकी निशानदेही पर 3 मोटरसाइकिल और एक एक्टिवा बरामद की। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर फरार आरोपी मनीश की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी शुरू कर दी है। 




Post a Comment