तेज रफ्तार कार ने अंबाजी दर्शन के लिए जा रहे 12 यात्रियों को कुचला, 6 की मौत..
नई दिल्ली- गुजरात में तेज रफ्तार कार ने 12 पैदल चल रहे यात्रियों को कुचल दिया। इस हादसे में 6 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। इनमें से ज्यादातर यात्री पंचमहल जिले के कालोल के रहने वाले थे और अंबाजी दर्शन के लिए पैदल जा रहे थे।मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है और घायलों को स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया जा रहा है।