हैरोइन सहित 2 नशा तस्कर गिरफ्तार...

 जालंधर- देहात क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम ने नशीले पदार्थ सहित 2 तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सौरव सिंह पुत्र सतनाम सिंह निवासी मोहल्ला शिव नगर, दीपक पुत्र फूलचंद निवासी मोहल्ला बंचित नगर के तौर पर हुई है। इंचार्ज पुष्प बाली ने बताया कि उनकी टीम ने दयालपुर के नजदीक हाइटेक नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान बाइक नंबर PB-09 X-2042 पर सवार होकर 2 नौजवान आते दिखाई दिए, जो पुलिस पार्टी को देख मौके से भागने की कोशिश करने लगे।इस दौरान मुस्तैदी दिखाते हुए पुलिस ने दोनों को काबू कर लिया। तालाशी के दौरान पुलिस ने बाइक पर लटके लिफाफे से 25 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।



Post a Comment